इस्लामपुर दरगाह में अकीदत से मनाया पीर मोहम्मद अली का सालाना उर्स : उर्स में उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब
इस्लामपुर दरगाह में अकीदत से मनाया पीर मोहम्मद अली का सालाना उर्स : उर्स में उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : हजरत इरादतुल्लाहशाह दरगाह इस्लामपुर में बुधवार को पीर मोहम्मद अली का सालाना उर्स मुबारक पुरी अकीदत के साथ माया गया। सुबह हजरत की मजार पर चादर पेश की गई। जोहर की नमाज के बाद कुरानखानी की गई। शाम को असर की नमाज के बाद गद्दीनशीन पीर मोहम्मद कामिल की सदारत में फातेहाखानी हुई। फातेहाखानी में विभिन्न पकवानों पर नियाज लगाकर तबर्रूक तकसीम किया गया। तबर्रूक के बाद देश में अमनो-चैन के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर बगड़ दरगाह के गद्दीनशीन पीर दीन मोहम्मद, कमरूद्दीनशाह दरगाह गद्दीनशीन एजाज नबी, सरदार अहमद, फजलुर्रहमान, सोनू पठान,रज्जु, इफ्तेखार व नवाब सहित काफी तादाद में जायरीन मौजूद थे।