जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं द्वारा झुंझुनूं जिले में संचालित हो रहे विशेष स्कूलों, सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 08 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के विशेष रूप से सक्षम बच्चों तथा मानसिक मंदता की स्थिति में 18 वर्ष से अधिक की आयु के बच्चों के मध्य जिला स्तर पर खेलकूद व अन्य गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में विद्यार्थियांे के मध्य विधिक जागरूकता एवं विधिक साक्षरता की अलख जगाने उद्देश्य से किया जा रहा है। जिला स्तर पर छात्र-छात्राओं के मध्य समूह प्रतियोगिता जैसे कबड्डी, बोसी बॉल का आयोजन किया जायेगा इसके साथ एकल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें लंबी कूद, शॉटपुट, बैडमिन्टन, कैरम, चैस, टेबल-टेनिस, पेंटिग/चित्रकला को शामिल किया गया है। एक विद्यार्थी एक या एक से अधिक प्रतियोगिताओ में भाग ले सकता है। जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत भी किया जायेगा तथा जिला स्तर के पश्चात् ये प्रतियोगिताएं संभाग स्तर पर तथा इसके पश्चात् राज्य स्तर आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विशेष रूप से सक्षम बच्चों द्वारा अपने विद्यालय अथवा संस्थान के द्वारा भिजवाई जा रही विशेष रूप से सक्षम बच्चों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।