नीमकाथाना : महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने कोटपूतली जिले के गांव नारेडा से 8 सितंबर को अपहरण की गई 5 साल की बालिका को अपहरणकर्ता के चंगुल से सकुशल छुड़ाने और आरोपी को पकड़ने वाले नीमकाथाना के दो पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है। सम्मान प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मी हेड कॉन्स्टेबल हरि राम और कॉन्स्टेबल मुनेश हैं। उन्हें नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।
डीजीपी साहू ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान हेड कॉन्स्टेबल हरि राम को 15 हजार रुपये नगद और पुलिस महानिदेशक प्रशंसा पत्र प्रदान किया। कॉन्स्टेबल मुनेश को 10 हजार रुपए नगद और पुलिस महानिदेशक प्रशंसा पत्र दिया गया। इस मौके पर आईजी पुलिस जयपुर रेंज अनिल कुमार टांक भी उपस्थित थे।
ये था मामला
कोटपूतली जिले के ग्राम नारेडा से 8 सितंबर को 5 साल की बालिका के अपहरण की सूचना मिली। इस पर एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमसिंह के नेतृत्व में वृत्ताधिकारी राजेंद्र, एसएचओ कोटपूतली राजेश, एसएचओ सरुण्ड इमरान और एसएचओ पनियाला मोहरसिंह को बालिका की खोज के लिए तैनात किया गया।
अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी की। बालिका की तलाश में लगी टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर बालिका को पाटन की ओर ले जाते हुए देखा गया। इसके बाद, पाटन रोड के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और अज्ञात व्यक्ति के हुलिए और बालिका की उम्र की जानकारी पुलिस थाना पाटन और नीमकाथाना को दी गई।
नीमकाथाना सदर की ओर जाने वाले रास्तों पर सख्त नाकाबंदी की गई। जिले से लगाई गई टीमें बालिका और अपहरणकर्ता की तलाश में लगी रहीं और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करती रहीं। नीमकाथाना सदर के एसएचओ के निर्देश पर, पुलिस चौकी टोडा के इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल हरि राम और कॉन्स्टेबल मुनेश ने भी अपने क्षेत्र में नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर, हेड कॉन्स्टेबल हरि राम और कॉन्स्टेबल मुनेश ने अपहरणकर्ता को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अपहरणकर्ता बच्ची और बाइक को छोड़कर पहाड़ियों में भाग गया। दोनों पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से पहाड़ी पर चढ़कर अपहरणकर्ता का पीछा किया और बालिका को सकुशल छुड़ाने में सफलता प्राप्त की। इसके साथ ही, अपहरणकर्ता महावीर गुर्जर, निवासी लाखा की नांगल, पुलिस थाना हरसोरा को भी गिरफ्तार किया गया।