नई दिल्ली : श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव और खेल निदेशक द्वारा विशेष रूप से पुष्प गुच्छ भेंट करके कुमारी शीतल का स्वागत किया गया। इस जीत पर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन माननीय डॉ विनोद टिबडेवाला द्वारा श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की छात्रा कुमारी शीतल को विशेष रूप से बधाई दी गई और साथ ही विश्वविद्यालय पहुंचने पर कोच कुलदीप कुमार एवं शीतल देवी का भव्य स्वागत एवं नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित करने की घोषणा की गई। आज इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवेंद्र सिंह ढुल, कुलसचिव डॉ अजीत कुमार, खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार, डीन एकेडमिक डॉ राम दर्शन फोगाट, आर्चरी कोच रितिक कुमार विशेष रूप से स्वागत की कड़ी में मौजूद रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से शारीरिक शिक्षा के प्रधानाचार्य डॉ मनोज गोयल, सहायक कुल सचिव कपिल जानू और पुनीत कुमार ने आज के इस भव्य समारोह का मिलकर आयोजन किया। कुमारी शीतल ने पेरिस पैरा ओलंपिक में तीरंदाजी खेल में देश का प्रतिनिधित्व किया। जब परमपिता परमात्मा की असीम कृपा से हाथ ना होते हुए भी पैरों से तीरंदाजी की निपुणता एवं कुशलता का प्रदर्शन फ्रांस के शहर पेरिस में पैरा ओलंपिक खेलों में किया। आज दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हजारों की भीड़ से कुमारी शीतल के स्वागत के लिए खड़ा था।