[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जोधपुरा के देवनारायण मंदिर में 9 सितंबर को लीलाघर बछेरा के जन्मोत्सव पर विशाल भंडारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जोधपुरा के देवनारायण मंदिर में 9 सितंबर को लीलाघर बछेरा के जन्मोत्सव पर विशाल भंडारा

8 सितंबर रात्रि में काला कोटा के फड़ वाचक फूलाराम भोपा देंगे भजनों की प्रस्तुति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार

बागोली : क्षैत्र के जोधपुरा में पहाड़ी पर स्थित भगवान श्री देवनारायण महाराज के मन्दिर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल भंडारा लगाया जायेगा। देवनारायण महाराज के पुजारी मोहन लाल बोकण ने बताया कि भाद्वी छट के दिन भगवान श्री देवनारायण महाराज के लीलाघर बछेरा का जन्म हुआ था। उसके उपलक्ष में देवनारायण महाराज के सभी मन्दिरों में कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसी क्रम में जोधपुरा के देवनारायण मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फड़ वाचक फूलाराम भोपा के द्वारा रात्री में फड़ वाचकन किया जायेगा और दिन में 11 बजे से 12 :15 बजे तक महाआरती पश्च्यात हर्षोल्लास के साथ भंडारा शुरू किया जायेगा।

Related Articles