झुंझुनूं में मेघवाल समाज संघ जल्द स्थापित करेगा निशुल्क बुक बैंक व छात्रावास :रविवार को हुई बैठक में लिया निर्णय
झुंझुनूं में मेघवाल समाज संघ जल्द स्थापित करेगा निशुल्क बुक बैंक व छात्रावास :रविवार को हुई बैठक में लिया निर्णय

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मेघवाल समाज संघ (रजि.) जिला शाखा, झुंझुनूं कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष पवन आलडिया की अध्यक्षता में डॉ. अम्बेडकर भवन झुंझुनूं में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया किअंबेडकर भवन झुंझुनूं में 16 सितंबर को विस्तृत स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि मेघवाल समाज का डॉ. बीआर अम्बेडकर छात्रावास झुंझुनूं समाज के सहयोग से बनाया जाएगा। अंबेडकर छात्रावास के लिए 16 सितंबर को कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। 6 दिसंबर तक संघ के 15 हज़ार सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य है।
“पे बैंक टू द सोसायटी मिशन“ के तहत आर्थिक रूप से कमजोर मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं व दूर-दराज से प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वालों के लिए आवास की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। संरक्षक सदस्यता शुल्क पाँच सौ ओर सामान्य सदस्यता शुल्क 20 रूपए रहेगी।
मेघवाल समाज संघ एक बड़ा निशुल्क बुक बैंक स्थापित करेगा
जिससे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायता मिल सकेगी। इस बुक बैंक में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को निशुल्क बुक व नोट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही बेरोज़गार युवाओं/ युवतियों के लिए शिक्षा, कौशल विकास, स्किल डेवलपमेंट एवं बिज़नेस एनेटरप्राईज का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दीपावली की छुट्टियों में दिया जाएगा। विषय विशेषज्ञों की ओर से प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाएगा। 16 सितम्बर को महिला विंग का भी गठन किया जाएगा।
मिंटिग में जिला महासचिव संगठन डॉ. विकास काला, महासचिव अजय काला, मनोज चंदानी, कोषाध्यक्ष डॉ. अशोक गर्वा व ज़िला कार्यकारिणी सदस्य अनिल बाडेटिया उपस्थित रहे।