कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की पाइप लीकेज:खेतड़ी के नानूवाली बावड़ी में व्यर्थ बह रहा पानी, पेयजल सप्लाई हो रही प्रभावित
खेतड़ी के नानूवाली बावड़ी में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पाइप लीकेज होने से व्यर्थ बह रहा है हजारों लीटर पानी, पेयजल सप्लाई हो रही है बाधित

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नानूवाली बावड़ी पंचायत की पोलू की ढाणी में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पाइप लीकेज होने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। पाइपलाइन से पानी निकल जाने से पेयजल सप्लाई भी पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक करवाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से परियोजना के अधिकारियों को अवगत भी करवा दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीण संजय कुमार सैनी ने बताया कि सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक पेयजल की सप्लाई की जाती है। इस दौरान कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की सप्लाई लाइन में लीकेज होने से पानी खेतों में बह रहा है। जिससे क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब एक पखवाड़े से कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पाइप लीकेज होने की वजह से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है । जबकि ढाणियों में पानी की सप्लाई समय पर नहीं हो पा रही है, जिसके चलते ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। जबकि कुंभाराम जल परियोजना लिफ्ट के कर्मचारी व जलदाय विभाग के कर्मचारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्रामीण संजय सैनी ने बताया कि कुंभाराम लिफ्ट जल परियोजना का मैन पाइप लीकेज होने से खेतों में पानी बह रहा है। एक तरफ उनके घरों के नलों में पानी नहीं पहुंच रहा है, वहीं दूसरी और पोलू की ढाणी में हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। परियोजना के अधिकारी रोजाना इसी सड़क से होकर गुजरते हैं जो अनजान बने हुए है। इसके अलावा मुख्य सड़क के पास पाइप लाइन टूटी हुई है, जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है। इस संबंध में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के एक्सईएन गंगाराम ने बताया कि मुख्य लाइन में लीकेज होने की जानकारी मिली है तथा जल्द ही लाईन को ठीक करवाकर पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से करवा दी जाएगी।