[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नांगलिया गुजरवास में 68वी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, उद्धघाटन मैच में खादरा की टीम ने जीता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नांगलिया गुजरवास में 68वी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, उद्धघाटन मैच में खादरा की टीम ने जीता

नांगलिया गुजरवास में 68वी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, उद्धघाटन मैच में खादरा की टीम ने जीता

खेतड़ीनगर : नांगलिया गुजरवास की राउमावि के खेल मैदान में रविवार को 68 वीं जिला स्तरीय अंडर 17 व 19 छात्र-छात्रा वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नांगलिया गुजरवास सरपंच प्रकाश अवाना थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार मीना ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्योचंद मणकश, रामेश्वर सुबेदार, कैप्टन जगदीश सिंह,ज्ञानीराम गोठवाल, जुथाराम मणकस, मोहरसिंह, नाहरसिंह सिराधना, विष्णुदत्त, भगवानाराम गुर्जर मौजूद थे। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच 17 वर्षीय छात्रा वर्ग की राउमावि खादरा व राउमावि नांगलिया गुजरवास के बीच खेला गया।

इस दौरान खादरा की टीम ने नांगलिया गुजरवास को 1-0 से हराकर उद्धाटन मैच मैच अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच प्रकाश अवाना ने कहा कि आज के समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिलगें। उन्होंने कहा कि अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए। प्रतियोगिता व्यवस्थापक सुरेंद्र बडेसरा ने बताया कि जिला स्तरीय बालक-बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर 17 वर्षीय व 19 वर्षीय वर्ग की प्रतियोगिता हो रही है, प्रतियोगिता में 26 टीमें भाग ले रही है। छात्र वर्ग अंडर 17 में 12, अंडर 19 वर्ग में चार, छात्रा वर्ग अंडर 17 में छह व अंडर 19 में चार टीमें भाग ले रही है। प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार मीना ने खिलाड़ियों को भाई चारे के साथ खेलने की प्रतिज्ञा दिलाई।

इस मौके पर गिरधारी लाल, रमाकांत शर्मा, रामानंद छावल, कपुरचंद मीना, वेदपाल सिंह, संदीप कुमार, सरला, सरिता, सरजीत सिंह, विजय कुमार, उषा रोजड़िया, सत्यवीर, रजनीकांत, लीलाराम मीना, विद्याधर, संदीप कुमार, रामचंद्र स्वामी, बुधराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles