जॉब लगवाने का झांसा देकर हड़पे थे 6 लाख:पुलिस ने उत्तराखंड से आरोपी पकड़ा, 9 साल से फरार था
जॉब लगवाने का झांसा देकर हड़पे थे 6 लाख:पुलिस ने उत्तराखंड से आरोपी पकड़ा, 9 साल से फरार था

सीकर : सीकर जिले की दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 साल से फरार धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने विज्ञापन कंपनी में जॉब लगवाने का झांसा दिया था।
पुलिस में जानकारी देते हुए बताया कि रामपाल निवासी खोखरों का बास ने 2015 में पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि आरोपी ने विज्ञापन कंपनी सिग्माडाइज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में एग्रीमेंट पर जॉब लगने का झांसा दिया था। आरोपी ने कहा था कि इस कंपनी के ऑल ओवर राजस्थान में ऑफिस है। कंपनी फोर व्हीलर वाहनों पर विज्ञापन लगाने का काम करती है।
आरोपी ने कहा था कि वह उसे इस कंपनी में जॉब लगवा देगा और उसे कंपनी के कहे अनुसार गाड़ियों पर विज्ञापन लगाने होंगे। गाड़ियों पर विज्ञापन लगाने के लिए उसे अच्छे पैसे मिलेंगे। जिसके बाद रामपाल ने आरोपी को सिक्योरिटी के रूप में 6 लाख रुपए दे दिए। इस तरह से आरोपी ने रामपाल से 6 लाख रुपए हड़प लिए।
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित कौशल, देहरादून (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।