[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आम जनता को बेहतर पुलिस सेवा प्रदान करना हमारा लक्ष्य:एसपी ने ली पुलिस संपर्क सभा, एसपी ने कहा पुलिस अपने कर्तव्य ईमानदारी निभाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आम जनता को बेहतर पुलिस सेवा प्रदान करना हमारा लक्ष्य:एसपी ने ली पुलिस संपर्क सभा, एसपी ने कहा पुलिस अपने कर्तव्य ईमानदारी निभाएं

आम जनता को बेहतर पुलिस सेवा प्रदान करना हमारा लक्ष्य:एसपी ने ली पुलिस संपर्क सभा, एसपी ने कहा पुलिस अपने कर्तव्य ईमानदारी निभाएं

झुंझुनूं : रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार को पुलिस के अधिकारियों व कार्मिकों की संपर्क सभा हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने संबोधित किया।

संपर्क सभा में पुलिस कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा। पुलिस अधीक्षक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निवारण के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।

एसपी ने पुलिस को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसमें पुलिस कर्मचारियों को आधुनिक हथियार और उपकरण उपलब्ध करवाना, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना और पुलिस थानों के बुनियादी ढांचे में सुधार करना शामिल है।

एसपी ने कहा कि पुलिस बल एक परिवार की तरह है और सभी को मिलकर काम करना चाहिए। साथ ही पुलिस कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करें।

पुलिस प्रशासन हमेशा पुलिस कर्मचारियों के साथ खड़ा है और उनकी हर संभव मदद करेगा। उन्होंने आम जनता को बेहतर पुलिस सेवा प्रदान करने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का एकमात्र लक्ष्य कानून का शासन स्थापित करना और आम जनता को सुरक्षा प्रदान करना है। सम्पर्क सभा में थाना, रिजर्व पुलिस लाइन, सीओ, एसपी कार्यालय, आरएसी, मंत्रालयिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

सभा में कुल 238 अधिकारी / कार्मिक उपस्थित रहे

पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाईन में स्थित डॉग स्क्वॉयड एवं आरमोर्र कक्ष का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने डॉग स्क्वॉयड के प्रशिक्षित डॉग की विभिन्न क्षमताओं का प्रदर्शन देखा। डॉग को अपराधियों की खोज, विस्फोटक पदार्थों का पता लगाने और अन्य विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने डॉग के प्रशिक्षकों से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी ली। एसपी ने आरमोर्र कक्ष में हथियारों के रख-रखाव, मरम्मत आदि का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles