बाड़मेर : 2016 की टॉपर आईएएस टीना डाबी ने शनिवार बाड़मेर जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर डाबी ने पद संभालने के साथ ही कहा कि सरकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति ही प्राथमिकता रहेगी।
कलेक्टर डाबी आयुक्त ईजीएस के पद से स्थानांतरित होकर जिला संभालेगी। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर डाबी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति के साथ अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाना रहेगा।
जिले में बिजली, पानी एवं सड़कों संबंधित समस्याओं का निस्तारण करवाने के साथ ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करवाने के प्रयास किए जाएंगे। कच्ची बस्तियों एवं अन्य इलाकों में पानी भराव की समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग के माध्यम से पुख्ता इंतजाम करवाए जाएंगे। इससे पहले डाबी जैसलमेर में बतौर कलेक्टर सेवाएं दे चुकी हैं। कलेक्टर डाबी ने एडीएम राजेन्द्रसिंह चांदावत एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से जिले की भौगोलिक परिस्थितियों, विकास योजनाओं की क्रियान्विति एवं स्थानीय मुद्दों तथा जन समस्याओं के बारे में जानकारी ली।