राजगढ़ : जिले की राजगढ़ नगर पालिका के वार्ड 6 और 38 में हुए उप चुनाव का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। वार्ड छह में निर्दलीय प्रत्याशी और वार्ड 38 में भाजपा प्रत्याशी विजयी रहा। गवर्नमेंट कॉलेज में सुबह से ही भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों की भारी भीड़ रही। मतगणना के बाद विजेताओं को एसडीएम सुशील कुमार सैनी ने पद की शपथ दिलाई।
वार्ड 38 से भाजपा प्रत्याशी ग्यारसी देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी मैना बेगम को 84 वोट से हराया। वहीं, वार्ड छह से निर्दलीय प्रत्याशी सत्यप्रकाश मीणा ने भाजपा प्रत्याशी को 229 वोटों से करारी शिकस्त दी। मतगणना के बाद विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंप कर पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई। नतीजे आने के बाद विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
गौरतलब है कि राजगढ़ में गुरुवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए थे। नगर पालिका के वार्ड 38 में पूर्व में पूजा पूनियां वार्ड पार्षद थी। उसका सरकारी सेवा में चयन हो गया था। उन्होंने पार्षद के पद से इस्तीफ दे दिया था। वहीं, वार्ड छह में निर्दलीय प्रत्याशी हरद्वारीलाल मीणा की मौत हो गई थी, जिससे वार्ड छह से भी पार्षद का पद खाली हो गया था। इसके चलते दोनों वार्डों में उप चुनाव करवाने पड़े थे।