[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

म्यूजिक पर राइफल लेकर परफॉर्म करेगी वॉरियर ड्रिल टीम:जोधपुर के आसमान में ग्रीस के F 16 ने भरी उड़ान, सारंग टीम ने हवाई करतब की प्रैक्टिस की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

म्यूजिक पर राइफल लेकर परफॉर्म करेगी वॉरियर ड्रिल टीम:जोधपुर के आसमान में ग्रीस के F 16 ने भरी उड़ान, सारंग टीम ने हवाई करतब की प्रैक्टिस की

म्यूजिक पर राइफल लेकर परफॉर्म करेगी वॉरियर ड्रिल टीम:जोधपुर के आसमान में ग्रीस के F 16 ने भरी उड़ान, सारंग टीम ने हवाई करतब की प्रैक्टिस की

जोधपुर : जोधपुर में चल रहे तरंग शक्ति (फेज-2) के 7वें दिन ग्रीस की हेलेनिक एयरफोर्स के एफ 16, अमेरिका के ए10 और ऑस्ट्रेलिया के इए18 के साथ लाइट कॉम्पेक्ट एयरक्राफ्ट तेजस, SU 30 व जगुआर ने उड़ान भर कर एयरोहेड फॉर्मेशन बनाई। इसके साथ ही सारंग टीम ने हवाई करतब की प्रैक्टिस की। मुख्य आयोजन 7 सितंबर को होगा। इस दिन ओपन डे रखा गया है। इसी दिन वायुसेना की इवेंट टीम एयर वॉरियर ड्रिल टीम हाथ में राइफल लेकर म्यूजिक पर परफॉर्मेंस देगी। इससे पहले बुधवार को भारी बारिश के कारण विमानों ने आसमान में एयर एक्सरसाइज नहीं की गई।

एयरफोर्स स्टेशन पर बारिश में कुछ यू नजर आए एयरक्राफ्ट।
एयरफोर्स स्टेशन पर बारिश में कुछ यू नजर आए एयरक्राफ्ट।

बुधवार को ग्राउंड पर ही हुई प्रैक्टिस

आज गुरुवार को एयरफोर्स के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार के लिए डिस्प्ले रखा गया था। लेकिन, बुधवार को बारिश की वजह से प्रैक्टिस नहीं होने से आज के कार्यक्रम को रद्द कर कल शुक्रवार को यह कार्यक्रम रखा गया है। शनिवार को ओपन डे के दिन होने वाले कार्यक्रम को एयरफोर्स फैमिली शुक्रवार को ही देख लेगी। 4 तारीख को एयर प्रैक्टिस नहीं होने पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, जापान, सिंगापुर व श्रीलंका एयरफोर्स की टुकड़ियों ने ग्राउड पर ही एक्सरसाइज की और तकनीकी जानकारियां एक दूसरे से साझा की।

सिंगापुर एयरफोर्स की टीम ने जोधपुर स्टेशन के ग्राउंड पर कई जानकारियां ली।
सिंगापुर एयरफोर्स की टीम ने जोधपुर स्टेशन के ग्राउंड पर कई जानकारियां ली।

विमान से जंप लगाएंगे जवान

7 सितंबर को जोधपुर एयर बेस पर ओपन डे इवेंट में आकाश गंगा टीम परफॉर्म करेंगी। आसमान में विमान से जंप लगाकर तिरंगे वाले पैराशूट के साथ जवान जमीन पर जवान उतरेंगे। सुबह 10 बजे से इवेंट की शुरुआत होगी और इस इवेंट में सबसे पहले इंडियन एयरफोर्स की आकाश गंगा टीम अपना प्रदर्शन करेगी।

इंडियन एयरफोर्स की एयर वॉरियर ड्रिल टीम प्रदर्शन करेगी। एयर वॉरियर ड्रिल टीम (AWDT) सुब्रतो, इंडियन एयरफोर्स की इवेंट टीम है। इस टीम का ऑफिशियल मोटो ड्रिल का थ्रील करें है। इसके 28 मेंबर हाथ में राइफल लेकर म्यूजिक के साथ राइफल से करतब करते हुए डिफरेंट फाॅरमेशन में परफॉर्म करेंगे।

सूर्यकिरण बनाएगी हवा में तिरंगा

इस कार्यक्रम में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (SKAT) एरियल डिस्प्ले करेगी। सूर्य किरण भारतीय वायु सेना की एक एयरोबेटिक्स प्रदर्शन टीम है। सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का गठन 1996 में किया गया था और यह भारतीय वायु सेना के नंबर 52 स्क्वाड्रन का हिस्सा है। टीम कर्नाटक के बीदर वायुसेना स्टेशन पर स्थित है। स्क्वाड्रन में शुरू में HAL HJT-16 Mk.2 ट्रेनर विमान शामिल थे। टीम को फरवरी 2011 में निलंबित कर दिया गया था और 2015 में BAE हॉक MK 132 विमान के साथ फिर से स्थापित किया गया। यह हॉक्स विमान जोधपुर एयरबेस पर रिहर्सल कर रहे है कल फाइनल रिहर्सल होगी।

सारंग टीम दिखाएगी करतब

सूर्यकिरण के बाद सारंग हेलीकॉप्टर की टीम प्रदर्शन करेगी। सारंग भारतीय वायु सेना की एक एरोबेटिक एयर डिस्प्ले टीम है। एचएएल ध्रुव हेलीकॉप्टर की यह टीम कोयम्बटूर के सुलुर एयरबेस पर तैनात रहती है। यह टीम जोधपुर पहुंच चुकी है। हाल ही में इजिप्ट में इंडियन एयरफोर्स की सारंग टीम ने प्रदर्शन किया। सूर्यकिरण व सारंग के करतब के बाद लो लेवल एरोबैटिक में SU30 एमकेआई लाइट कॉम्पैक्ट हेलीकॉप्टर प्रचंड व लाइट कॉम्पैक्ट एयरक्राफ्ट तेजस भी करतब दिखाएंगे।

Related Articles