[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के प्रशासन भवन के सभागार कक्ष में सोमवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग के सौजंय से केसीसी प्रोजेक्ट के सतर्कता विभाग के तत्वावधान में तीन महीने तक चलाया जा रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया। एचसीएल मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के मार्फत सीएमडी संजीव कुमार सिंह ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उदघाटन किया। वीडियों के मार्फत सीएमडी संजीव कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्टुबर से दो नवंबर तक मनाया जाएंगा जिसके चलते तीन माह का विशेष कैंपेन 18 अगस्त से 17 नवंबर तक चलाया जाएंगा जिसका विषय सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है।

केसीसी कार्यपाल निदेशक जीडी गुप्ता ने सानिध्य में केसीसी प्रोजेक्ट के आलाधिकारियों ने भाग लिया। उप महाप्रबंधक (सतर्कता) वनेन्दु भंडारी ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार तीन महीने का सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएंगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें केसीसी प्रोजेक्ट के 15 अधिकारी भाग ले रहे है।

इस मौके पर केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा, उपमहाप्रबंधक एस गुहा, सजू सी सेम, मनीष गवई, वीके इंद्रा, वीबी गुप्ता, वनेंदू भंडारी, सहायक महाप्रबंधक मोहम्मद उस्मान, विपिन शर्मा, आनंद पांडे, यशोराज मीणा आदि मौजूद थे।

Related Articles