[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना पुलिस ने निकाला 4 बदमाशों का जुलूस:जहां से किडनैप किया, उसी घर के सामने गिड़गिड़ाने लगे; बदमाशों को पीटने दौड़ी पीड़ित की मां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना पुलिस ने निकाला 4 बदमाशों का जुलूस:जहां से किडनैप किया, उसी घर के सामने गिड़गिड़ाने लगे; बदमाशों को पीटने दौड़ी पीड़ित की मां

नीमकाथाना पुलिस ने निकाला 4 बदमाशों का जुलूस:जहां से किडनैप किया, उसी घर के सामने गिड़गिड़ाने लगे; बदमाशों को पीटने दौड़ी पीड़ित की मां

नीमकाथाना : युवक को किडनैप कर 25 किलोमीटर दूर ले जाकर मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस बदमाशों को उसी जगह लेकर पहुंची। जिस घर से युवक को बदमाशों ने किडनैप किया था। उसी घर के सामने से पुलिस ने चारों बदमाशों का जुलूस निकाला।

पुलिस बदमाशों को पीड़ित प्रदीप मीणा के घर के सामने लेकर पहुंची, जहां से बदमाशों ने प्रदीप को किडनैप किया था। जब पुलिस बदमाश युवकों का जुलूस निकाल रही थी तो उसी घर के सामने बदमाश गिड़गिड़ाने लगे। पुलिस ने चला गांव मीणा के मोहल्ले से लेकर मुख्य मार्गों तक जुलूस निकाला। चारों बदमाश रास्ते मे कान पकड़कर चल रहे थे।

डीएसपी अनुज डाल ने बताया कि चला गांव में स्थित राकेश मीणा के साथ 28 अगस्त को मारपीट हुई थी। राकेश ने मामला भी दर्ज करवाया था। उसी रात को प्रदीप मीणा को बदमाशों ने देर रात को किडनैप कर गांव से दूर ले जाकर मारपीट की। पुलिस टीम, डीएसटी ओर साइबर टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। मारपीट करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को पुलिस जहां वारदात को अंजाम दिया, उस जगह पर भी ले जाकर सीन क्रिएट करवाया। डीएसपी ने बताया कि अन्य बदमाशों की फिलहाल तलाश की जा रही है। इन चारों बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी बलराम बाजिया निवासी देवीपुरा, अजित उर्फ पंजाबी, जयप्रकाश बिरजनिया, संदीप शेखावत को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी रींगस इलाके के है।

बदमाशों को पीटने दौड़ी पीड़ित की बुजुर्ग मां।
चारों आरोपियों का मेडिकल करवाने के लिए पुलिस चला के सीएससी अस्पताल में लेकर पहुंची। आरोपियों का पुलिस ने मेडिकल करवाया। जब पुलिस बदमाशों को गाड़ी में बैठा रही थी, तब पीड़ित प्रदीप की मां अस्पताल में पहुंच गई और आरोपियों को पीटने के लिए गाड़ी की तरफ दौड़ी। जब तक पुलिस आरोपियों को गाड़ी में बैठा कूची थी।

क्या था मामला
28 अगस्त बुधवार रात करीब 12 बजे घर के बाहर भैंस के बाड़े में सो रहे युवक को 12 बदमाशों ने पीड़ित युवक प्रदीप मीणा के मुंह पर कपड़ा डालकर उसका अपहरण कर लिया। बदमाशों के पास 2 बोलेरो गाड़ी थी। युवक को 25 किलोमीटर दूर तिवाडी का बास नदी में लेकर गए। जहां पीड़ित युवक प्रदीप मीणा से मारपीट की। बदमाशों ने लोहे की रॉड से पैरों पर वार किए, हाथ पर मारी उसके बाद चिल्लाने लगा तो मुंह में कपड़ा डाल दिया और सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की।

पीड़ित प्रदीप मीणा ने बताया की लोहे की रॉड डंडे और सरियो से मेरे हाथ पैरो और सिर पर वार किये। मारपीट में पीड़ित के हाथ पैरो में फैक्चर ओर सिर में टांके आए हैं। बदमाशों ने पीड़ित युवक के सिर पर बंदूक रखकर धमकी दी कि तेरा परमानेंट इलाज हो जाएगा। उसके बाद बदमाशों ने युवक में मुंह में शराब की बोतल डाल दी थी। वही बुधवार सुबह प्रदीप के छोटे भाई राकेश के साथ मारपीट हुई थी।

Related Articles