नीमकाथाना : नीमकाथाना जिलेभर में आज निजी और सरकारी स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाया। स्टूडेंट्स में टीचर्स को गिफ्ट दिया। वही स्कूल की कमान आज स्टूडेंट्स ने संभाली। बैंक कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के घर जाकर उनका सम्मान किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम छाजा की नांगल में हुआ। जिसमें जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वही चला गांव में स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। कक्षा 6 में पढ़ने वाली बरकत बनो प्रिंसिपल बनी।
प्रिंसिपल ने पूरी स्कूल की मॉनिटरिंग की, इसके साथ हर हर क्लास के स्टूडेंट्स ने टीचरों की कमान संभाली, हर सब्जेक्ट पढ़ाया गया। स्कूल में शिक्षकों से केक कटवाया गया। जब शिक्षक स्कूल में पहुंचे तो फूल बरसाए गए। वही गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। वही सेवानिवृत शिक्षकों के घर पर पहुंचकर उनका भी सम्मान किया गया।
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्र ग्रामीण बैंक शाखा कपिल मंडी के द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल पूछ्लावाली में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार सैनी और सहायक प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं और बचत योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में बताया।