अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस तकनीकी सेवाएं (दूरसंचार एवं तकनीकी) बिपिन कुमार पाण्डे आईपीएस द्वारा जिला झुंझुनूं की रेंज स्तरीय समीक्षा मीटिंग ली गई
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस तकनीकी सेवाएं (दूरसंचार एवं तकनीकी) बिपिन कुमार पाण्डे आईपीएस द्वारा जिला झुंझुनूं की रेंज स्तरीय समीक्षा मीटिंग ली गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पुलिस लाईन झुंझुनूं में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस तकनीकी सेवाएं (दूरसंचार एवं तकनीकी) बिपिन कुमार पाण्डे आईपीएस द्वारा जिला झुंझुनूं की रेंज स्तरीय समीक्षा मीटिंग ली गई । जिसमें सत्येन्द्र सिंह आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, सीकर रेंज, सीकर, शरद चौधरी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं , पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं जिलें के वृत्ताधिकारी/थानाधिकारी सम्मिलित हुए ।
मीटिंग में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस द्वारा जिले में हुए अपराधों की संख्या और प्रकृति की समीक्षा की गई तथा उपस्थित अधिकारीगण को महिला अत्याचार दुष्कर्म/पोक्सो आदि व अन्य लंबित मामलों की शीघ्र जांच करने और दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाये जाने के निर्देश दिये गये । अपराधों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने और पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये । बदमाशों और असामाजिक तत्वों एवं किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार जैसे नशीले पदार्थ, जुआ, सट्टा, आबकारी, आर्म्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।
महिलाओं/बच्चों के खिलाफ मामलों में तुरंत आवश्यक विधि सम्मत कार्यवाही करने एवं उनकी सुरक्षा के लिए चल रही योजनाओं को आमजन तक अधिक से अधिक पहुंचाने , निर्भया स्क्वॉड को स्कूल/कॉलेज, कोचिंग सेन्टर, रेल्वे/बस स्टैण्ड, पार्क आदि भीडभाड वाले स्थानों पर महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करते हुए अधिक से अधिक जागरूक करने, सोशल मीडिया/ स्कूल/ कॉलेज आदि के माध्यम से बालक-बालिकाओं को गंभीर अपराधों के परिणामों से अवगत कराकर अपराध से दूर रहने हेतु समय समय पर समझाईश कर जागरूक करने, जिला सोशल मीडिया द्वारा पुलिस द्वारा किये गये अच्छे कार्यो, साईबर अपराध व अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी से आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये । उन्होने सुरक्षा सखियाँ व निर्भया स्क्वॉड से विचार विमर्श किया तथा सुरक्षा सखियों से प्राप्त सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया ।