अमावस्या के पुण्य कॉल में जरूरतमंदों को कराया भोजन
अमावस्या के पुण्य कॉल में जरूरतमंदों को कराया भोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा वीर श्याम सुंदर जालान के सौजन्य से स्वर्गीय त्रिलोकचंद जालान एवं भागीरथी देवी जालान की स्मृति में अन्नपूर्णा रसोई इंदिरा नगर में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। ज्ञात रहे की हर अमावस्या व पूर्णिमा को जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्था संरक्षण डॉक्टर एसएन शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, रीजन ट्रेजरार देवेंद्र कुमार गोड़, जॉन ट्रेजरार शिव प्रसाद महर्षि, अशोक शर्मा, गोपाल कृष्ण गुप्ता, सुभाष जोशी, एनआरआई मुबारक अली पहाड़ियांन, मोहम्मद जासीम, फईम सिद्दीकी, मोहम्मद शफीक, अकराज कुरैशी, लाला टेलर, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।