[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सामाजिक एकता मंच की बैठक:अजा /जजा की बकाया छात्रवृति की मांग समेत अन्य मुद्दों पर की चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

सामाजिक एकता मंच की बैठक:अजा /जजा की बकाया छात्रवृति की मांग समेत अन्य मुद्दों पर की चर्चा

सामाजिक एकता मंच की बैठक:अजा /जजा की बकाया छात्रवृति की मांग समेत अन्य मुद्दों पर की चर्चा

चिड़ावा : सामाजिक एकता मंच की बैठक आज टीलूनाथ समाधि स्थल वार्ड न. 5 में सामजिक एकता मंच की जिलाध्यक्ष दीपिका पनिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अजा /जजा के छत्रों की बकाया छात्रवृति का भुगतान करवाने, सबको समान और निशुल्क शिक्षा देने, शिक्षा का निजीकरण एवं व्यवसाईकरण बन्द करने, पॉप योजना, अजा /जजा शहरी रोजगार ऋण देने, सहित विषयों पर दीपिका पनिहार ने कहा कि पिछले तीन सालों से अजा /जजा के छात्रों की छात्रवृति बकाया चल रही है।

इसके चलते गरीब छात्र पढ़ाई छोड़ने को मजबूर है। वहीं अनेक अभिभावक कर्ज लेने को मजबूर है। ऐसे में एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। सभी ने इसको लेकर सामूहिक संघर्ष का संकल्प लिया।

बैठक को घिसाराम कबीर,पूर्व चेयरमेन ओमप्रकाश बसवाला, पार्षद बाबूलाल सोलंकी, एडवोकेट ओमप्रकाश माहीच, दलिप कुमार बालान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बंटी लापरा, नविन माहीच, रामु माहीच, रामकुमार गोरा, गुलाब दास, ग्यारसीलाल, उमराव सिंह धौलपुरिया, लालचंद जुलाहा, रतिराम धानिया, ग्यारसी लाल, जगदीश रेगर, बनवारी लाल वर्मा, प्रेम धौलपुरिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles