कॉलेज में एमकॉम व उर्दू विषय शुरू करवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
कॉलेज में एमकॉम व उर्दू विषय शुरू करवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मोरारका पीजी कॉलेज में एमकॉम व उर्दू विषय शुरू करवाने के लिए एसएफआई ने सोमवार को उच्च शिक्षामंत्री के नाम प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह न्यौला को ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ महासचिव मोहम्मद साहिल कुरैशी ने बताया कि छात्र हित के लिए संगठन कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन सरकार द्वारा कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया गया। अमित शेखावत ने बताया कि बीकॉम करने के बाद विद्यार्थियों को एमकॉम करने के लिए निजी कॉलेज में प्रवेश लेना पड़ता है। जहां उनसे फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती है।
ज्ञापन देने वालों में कॉलेज कमेटी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, शोएब खान, एसएफआई तहसील अध्यक्ष कपिल चोपड़ा, काजल, जिलाध्यक्ष अनीश धायल, अभिषेक बड़जात्या, मोहित टंडन, विवेक बेनीवाल, निजात, इमरान, कैफ, जय, रोहित शर्मा, अमित महरिया, भूपेश, जहीर, आंनद, विश्वजीत, रोहित, संजय, अमित, अंकित, निखिल, अंकुश, निजात, मोहित, रीतिका, दीपिका, चंद्रमुखी, हिमांशी आदि मौजूद थे।