खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के पपुरना-लालोढा रोड पर ओवरलोड डंपरों के चलने से रोड मे गहरे गढ्ढे हो जाने से आमजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बरसात के मौसम में चलने पत्थरों के ओवरलोड डंपरो से रोड पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त होने के कारण रोड में गहरे खड्डे बन गए हैं इन खड्डों में बरसात का पानी भरने से रोड में कीचड हो गया जिससे आए दिन दुपहिया वाहन चालक फिसल जाते है।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एड. निरंजन लाल सैनी ने बताया पपूरना लालोढा रोड पर चलने वाले ओवरलोड डंपरों के कारण रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसमें गहरे गड्ढे हो गए हैं, आमजन को काफी परेशानी हो रही है, स्कूल के छोटे छोटे विद्यार्थी व ग्रामीणों द्वारा कीचड़ भरे खड्डाओ को पार करते समय हादसे का शिकार हो जाते है। सैनी ने बताया कि ओवरलोड डंपरों के लिए पपुरना ग्राम नदी से बाईपास बना रखा है लेकिन यह पपुरना ग्राम के अंदर से जाने के कारण आबादी क्षेत्र में दुकानदार आवासीय लोगों को इन ओवरलोड डंपरों के कारण खतरा बना हुआ है। आए दिन ड़परों से पत्थर गिरते है साथ ही ओवरलोड़ होने के कारण डंपरों के पलटने का भी डर बना रहता हैं। कई बार बिजली के तार की लाईन ओवरलोड डंपरो से टूट जाती है, प्रशासन इस पर मूकबधिर बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि आगामी 14 सितंबर से गाडराटा में बाबा सुंदरदास जी महाराज का मेला भरने वाला है। हजारों भगत मेले मे धोक लगाने आते हैं। लेकिन रोड मे कीचड भरा पडा है। तो काफी परेशानी बनी हुई है। अगर समय रहते हुये संबंधित विभाग व पीडब्ल्यूडी इसका समाधान नहीं करेंगे तो आने वाले समय में ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
ये रहे मौजूद
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट निरंजन लाल सैनी, विजेश सैनी, एसएफआई जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक, सुनील सैनी, सुरेंद्र फोजी, विक्रम पंवार, महावीर मीणा, सुरेश सैनी, दीपेंद्र सैनी, मनोज सैनी, अनिल लोढ़ा, सुनील, अनिल सैनी, अंकित सैनी, राजेश, राकैश, दिनेश शर्मा, गोविन्द सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।