[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति की कार्यकारिणी का हुआ गठन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति की कार्यकारिणी का हुआ गठन

अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति की कार्यकारिणी का हुआ गठन

खेतड़ी : टोडी मोहल्ला स्थित अंबेडकर भवन में एससी एसटी संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक श्रावणदत्त नारनौलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक तहसील स्तर की कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्व सम्मतति से संरक्षक मंडल में श्रवण दत्त नारनौलिया, महावीर प्रसाद तोगड़िया, लक्ष्मी नारायण मीणा, शंकर लाल बबेरवाल, नागरमल ढिकवाल, रोहिताश मीणा, हरिराम मीणा को बनाया गया। बैठक में सर्व सम्मसति से समिति का अध्यक्ष मेजर भूपेंद्र मेघवाल को बनाया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर छापोला , उपाध्यक्ष पार्षद हरमेंद्र चनानिया, ओमप्रकाश जेवरिया, रमेश मेघवाल, पार्षद गोकुलचंद मेहरड़ा को बनाया गया महासचिव मुकेश बनेटीवाल बने। सचिव के पद हेतु प्रमोद बबेरवाल,जगमोहन गोठवाल, सत्यवीर मीणा, राजेंद्र मीणा, को बनाया गया। कोषाध्यक्ष शंकर लाल बबेरवाल को बनाया गया। बैठक में नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई।

अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक मे लोग

संविधान की प्रस्तावना तथा डॉक्टर अंबेडकर जय जोहार की शपथ लेकर उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध किया गया। मेजर भूपेंद्र मेघवाल ने सभी को एक साथ होकर इस आरक्षण की लडाई को लडने का आवाहन किया।

इस अवसर पर दिलीप दोचानिया, योगेश चनानिया, विजेश मेहरड़ा, नंदलाल, मनीष घुमरिया, प्रदीप मीणा, हरिराम मीणा, जुगल किशोर बबेरवाल, नरेश बैरवा, सत्यडनारायण मेघवाल, कुलदीप सिंघल, लीलाराम मेघवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles