चूरू : चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में सौतेली बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी पिता का शव खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को डीबी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। परिजनों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने छेड़छाड़ के आरोप को निराधार बताते हुए मॉर्चुरी के सामने धरना देकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने 25 अगस्त को नाबालिग का रेस्क्यू किया था।
धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सौतेली बेटी से छेड़छाड़ का आरोप निराधार है। मृतक को परेशान करने की नियत से गांव के ही एक स्कूल टीचर ने साजिश रचकर उसे फंसाया था। इस टीचर की सूचना के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बिना संरक्षक के नाबालिग का रेस्क्यू किया। बाल कल्याण समिति ने पांच दिन तक परिजनों को नाबालिग से मिलने तक नहीं दिया। छेड़छाड़ के झूठे आरोपों से आहत होकर नाबालिग के सौतेले पिता ने पेड़ पर लटककर सुसाइड कर लिया। उन्होंने मांग की है कि बाल कल्याण समिति को भंग किया जाए, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के सदस्यों और स्कूल टीचर सुमित्रा को सस्पेंड कर कानूनी कार्रवाई की जाए। मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक धरना जारी रहेगा और शव नहीं लिया जाएगा।
इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। धरना दे रहे लोगों के साथ वार्ता कर समझाइश की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर मामला सुसाइड का है, लेकिन फिर भी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मृतक का शव शुक्रवार देर शाम लिटिल फ्लोवर के पास एक खेत में पेड़ पर लटका हुआ मिला था। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने किया था रेस्क्यू
चूरू की चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने 25 अगस्त को शिकायत मिलने के बाद नाबालिग का रतनगढ़ क्षेत्र के एक गांव से रेस्क्यू किया था। नाबालिग ने चाइल्ड हेल्पलाइन को काउंसलिंग के दौरान अपने सौतेले पिता और भाई पर छेड़छाड़ और रेप करने के प्रयास का आरोप लगाया था। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने नाबालिग का मेडिकल करवाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया था। उसके बाद से नाबालिग बाल कल्याण समिति के संरक्षण में थी। शुक्रवार को ही नाबालिग को उसके मां के सुपुर्द किया था।