[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेत में बनी झोपड़ी में मिला होमगार्ड का शव:शरीर पर हैं चोट के निशान, शुक्रवार शाम से घर से था गायब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेत में बनी झोपड़ी में मिला होमगार्ड का शव:शरीर पर हैं चोट के निशान, शुक्रवार शाम से घर से था गायब

खेत में बनी झोपड़ी में मिला होमगार्ड का शव:शरीर पर हैं चोट के निशान, शुक्रवार शाम से घर से था गायब

चूरू : चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में शनिवार को होमगार्ड के जवान का शव खेत में बनी झोपड़ी में मिला है। होमगार्ड जवान शुक्रवार शाम को अपने घर से बिना बताया गायब था। मृतक के शरीर पर चोट के निशाना भी मिले हैं। परिजनों ने शनिवार सुबह थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि तारानगर निवासी सुनील कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसका चचेरा भाई भगवानाराम (50) होमगार्ड में है। जिसका शुक्रवार शाम खुद के खेत में काश्तकारी करने वाले गोविन्द से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद से भगवानाराम घर से गायब था। शनिवार सुबह एक खेत के झोपड़ी में भगवानाराम का शव मिला है। गोविंद, गोविन्द की पत्नी, राकेश माली, दिनेश, सुरेश, नंदलाल और भोलूराम माली और 6 अन्य लोगों ने मिलकर लाठियों से मारपीट कर भगवानाराम की हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर सात नामजद और 6 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जिनमें एक टीम लोकल स्तर पर जगह-जगह दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर रही है, जबकि दो टीमों का बाहर भेजा गया है। पुलिस ने शनिवार शाम शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Related Articles