[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सब्जी काटने वाले चाकू से सहपाठी पर हमला:हाथ पर चोट आई, स्कूल ने 5 को निलंबित किया; प्रिंसिपल बोले- घटना बर्दाश्त करने लायक नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सब्जी काटने वाले चाकू से सहपाठी पर हमला:हाथ पर चोट आई, स्कूल ने 5 को निलंबित किया; प्रिंसिपल बोले- घटना बर्दाश्त करने लायक नहीं

सब्जी काटने वाले चाकू से सहपाठी पर हमला:हाथ पर चोट आई, स्कूल ने 5 को निलंबित किया; प्रिंसिपल बोले- घटना बर्दाश्त करने लायक नहीं

उदयपुर : उदयपुर में स्कूली छात्र पर हमला करने वाले सहपाठियों पर अब स्कूल ने कार्रवाई की है। स्कूल प्रिंसिपल ने 11वीं 5 छात्रों को स्कूल से सस्पेंड कर दिया है। प्रिंसिपल ने प्रहलाद सिंह ने बताया- घटना में 2 छात्रों के प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने की सूचना है। वहीं अन्य 3 घटना छिपाने में दोनों छात्रों के सहयोगी हैं। अब पांचों के पेरेंट्स को बुलाकर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मामला उदयपुर शहर की सुखाड़िया यूनिवर्सिटी मार्ग पर स्थित स्टैनवर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है।

प्रिंसिपल बोले- ऐसी गलती बर्दाश्त करने लायक नहीं

गणेशनगर स्थित स्कूल के प्रिंसिपल प्रहलाद सिंह ने बताया- मामले की जांच पुलिस कर रही है, छात्रों को ऐसी बात को लेकर स्कूल प्रशासन को सूचित करना था। अगर सूचना उन तक या शिक्षकों तक पहुंच जाती तो ऐसी घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसी सोच से स्कूल प्रबंधन ने यह निर्णय किया है।

प्रिंसिपल प्रहलाद सिंह ने कहा- स्कूल में छात्रों के बीच मामूली विवाद हुआ, इसकी किसी भी छात्र ने शिक्षकों को जानकारी नहीं दी। कोई भी छात्र स्कूल में चाकू लेकर नहीं आया। उनका कहना था कि स्कूल में सभी छात्रों के बैग की चेकिंग की जाती है। स्कूल के पड़ोस में रहने वाला 11वीं का छात्र कॉमर्स में पढ़ता है। उसकी छुट्‌टी दोपहर 1:20 बजे हुई और वह घर से चाकू लेकर स्कूल के बाहर खड़ा हो गया। आरोपी छात्र व पीड़ित की छुट्‌टी दोपहर 2 बजे हुई। तब पहले वाले छात्र ने स्कूल के बाहर आरोपी को चाकू दिया और उसने वारदात की। प्रिंसिपल ने बताया कि घायल छात्र स्कूल के अंदर की तरफ दौड़कर मेरे पास आया। मैंने तुरंत इसी रोड स्थित सरस्वती अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार कराया।

सब्जी काटने वाले चाकू से किया था हमला

प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि इस मामले में पांच छात्रों को डिटेन किया है। पूछताछ में यहीं बताया कि गुरुवार को दो छात्रों के बीच हुई धक्का मुक्की की घटना को लेकर अगले दिन शुक्रवार को चाकू से एक छात्र ने दूसरे पर हमला किया। उन्होंने बताया कि चाकू मारने वाले का एक दोस्त जो स्कूल के पास ही रहता है वह सब्जी काटने का चाकू लेकर आया था।

शुक्रवार दोपहर को इस स्कूल के बाहर सब्जी काटने वाले चाकू से एक छात्र पर हमला कर दिया था। छात्र ने बताया था कि उसके पेट पर चाकू मारने जा रहे थे लेकिन उसने हाथ आगे कर दिया था जिससे उसकी हथेली पर चोट लगी थी। इस मामले में पुलिस ने शुरुआत में तीन छात्रों और बाद में दो और छात्रों को डिटेन किया था।

Related Articles