कौम के प्रति हमदर्दी और त्याग की भावना को लेकर सीकर में सेमीनार आज
कौम के प्रति हमदर्दी और त्याग की भावना को लेकर सीकर में सेमीनार आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : काजी समाज की ओर से रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक एक सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। डॉ. कादिर हुसैन ने बताया कि सेमिनार फतेहपुर रोड़ सीकर में ख्वाजा गरीब नवाज कोलेज आफ नर्सिंग में आयोजित होगा। सेमिनार में दो सत्र होंगे। पहला मुख्य बिंदु ‘कौम के प्रति हमदर्दी और त्याग की भावना’ की अध्यक्षता डॉ. कादिर हुसैन आसलु (चुरू) करेंगे। दूसरे सत्र का विशेष विषय ‘काजी छात्रावास सीकर निर्माण की रुपरेखा’ की अध्यक्षता शिक्षाविद खादिम हुसैन खत्री सीकर करेंगे। इस सेमीनार में शेखावाटी सम्भाग के अलावा जयपुर, बीकानेर व नागौर के गणमान्य लोग भाग लेंगे।