लादीकाबास में करंट लगने से एक युवक की मौत
लादीकाबास में करंट लगने से एक युवक की मौत

टोडा : टोडा लादीकाबास में गुरुवार शाम रात करीब नौ बजे घर की एलटी लाइन में 11 हजार केवी का करंट दौड़ने के कारण अचानक डीपी में आग लग गई। आसपास के घरों के दीवारों में आग की चिंगारियां निकलने लग गई। अमित गुर्जर (17) अपने के घर के पास लगी विद्युत की डीपी में आग लगी देख कूलर बंद करने के लिए बटन दबाने से पहले ही करंट की चपेट में आ गया और अमित वहीं गिर गया। अमित को पड़ा देखकर तुरंत उसे नीम का थाना जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।