किडनैप कर युवक को बेरहमी से पीटा:प्राइवेट पार्ट पर सरिए से किया हमला, लहूलुहान हालत में घर से 25 किलोमीटर दूर फेंका
किडनैप कर युवक को बेरहमी से पीटा:प्राइवेट पार्ट पर सरिए से किया हमला, लहूलुहान हालत में घर से 25 किलोमीटर दूर फेंका

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले के चला गांव में एक युवक किडनैप कर बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां गुरुवार रात करीब 12 बजे घर के बाहर भैंस के बाड़े में सो रहे युवक को रात 12 बजे 2 बोलेरो में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया। पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर लोहे के सरिया से वार किया और शराब की बोतल को मुंह के अंदर डाल दिया।
2 बोलेरो में सवार होकर आए बदमाश
पुलिस ने बताया-घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें पीड़ित प्रदीप मीणा ने बताया कि बुधवार रात को 12 बजे दो बोलेरो में सवार होकर आए कुछ लोग उसे किडनैप कर 25 किलोमीटर दूर तिवाड़ी का बास नदी में लेकर गए। जहां लोहे की रॉड से उसके पैरों पर वार किए। जब वह चिल्लाने लगा तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। मारपीट से उसे हाथ, पैर और सिर में चोट लगी है। इस दौरान आरोपियों ने उसके सिर पर बंदूक रखकर धमकी दी कि तेरा परमानेंट इलाज हो जाएगा। जब वह बेहोश हो गया तो आरोपी उसे तिवाडी का बास नदी में डालकर फरार हो गए। रात करीब पौने 2 बजे उसे होश आया और अपना मोबाइल तलाश किया। इसके बाद करीब गुरुवार रात 1:55 पर छोटे भाई राकेश को लोकेशन भेजी। इस दौरान उसका भाई सदर थाने में मौजूद था। जिस पर ढाई बजे पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद उसे लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित ने प्रभुदयाल महेरिया, राजकुमार, बाल्याराम, अजीत के खिलाफ किडनैप कराने और मारपीट कराने का मामला दर्ज कराया है।
28 अगस्त को सुबह छोटे भाई के साथ हुई थी मारपीट
पीड़ित प्रदीप ने बताया कि 28 अगस्त को सुबह साढे 7 बजे आरोपियों ने उसके छोटे भाई राकेश मीणा से मारपीट की थी। लोहे के सरिए और डंडों से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। जिस पर राकेश मीणा ने मारपीट का मामला दर्ज कराया था।
प्रदीप ने बताया कि रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। हमारे घर की जमीन के आगे पड़ोसियों ने चार दीवारी करवाकर गेट लगा दिया। एक महीने पहले सरपंच ओर ग्रामीणों को बुलाकर फैसला हुआ कि गेट को हटा दिया जाएगा और दीवार को तोड़ दिया जाएगा। पड़ोसियों ने रास्ता बंद कर दिया बीच रास्ते मे पत्थर डाल दिए। जिसके बाद विवाद हुआ। 28 को सुबह राकेश दूध लेने के लिए जा रहा था, तब उसके साथ मारपीट की पत्थर फेंके जिससे उसका सिर फूट गया।
मामले को लेकर डीएसपी अनुज डाल ने बताया कि मामले की जांच में खुद कर रहा हूं। पीड़ित युवक का अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।