[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साहिब सिंह वर्मा के सपने और अटल बिहारी वाजपेयी कि सोच को सफल करेंगे : जानू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

साहिब सिंह वर्मा के सपने और अटल बिहारी वाजपेयी कि सोच को सफल करेंगे : जानू

साहिब सिंह वर्मा के सपने और अटल बिहारी वाजपेयी कि सोच को सफल करेंगे : जानू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय झुंझुनूं का वार्षिक अधिवेशन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार जानू कि अध्यक्षता में आयोजित हुआ!

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता बबलू चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं जिला आयुक्त मनोज ढाका, एपिसी कमलेश तेतरवाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त दिनेश मील, जिला सचिव रामनिवास झाझडिया, सहायक सचिव सुदीप कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अंजना चौधरी, जिला स्काउट अधिकारी प्रदीप इशरवाल एवं ज्योति कुमारी कि उपस्थिति में आयोजित हुआ।

वार्षिक अधिवेशन में बोलते हुए जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार जानू ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड की स्थापना साहिब सिंह वर्मा नें जो सपना देख करके की थी और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नें जिस सोच के साथ हिंदुस्तान स्काउट गाइड को मान्यता दी थी उसको सफल करेंगे।

स्काउट गाइड एक सेवाभावी संगठन है और हिंदुस्तान स्काउट गाइड भारतीय परम्पराओं के साथ अनुशासन और सेवा का काम समाज में कर रहा है। जिला स्काउट अधिकारी प्रदीप इशरवाल नें आये हुये अथितियों नें स्वागत करते हुये कहा कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड लगातार जिले में 2017 से कार्य कर रहा है धीरे धीरे संगठन अपने मकसद और उद्देश्य कि ओर बढ़ रहा है।

बबलू चौधरी नें बोलते हुये कहा कि भारतीय परम्पराओं में वो दम है जो विश्व के अन्य देशो कि परम्पराओं में नहीं है जिसका उदाहरण कोरानाकाल में हम सब नें देखा है। सहायक सचिव सुदीप कुमार नें वार्षिक प्रतिवेदन रखते हुये बताया कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड वर्तमान में जिले में शिक्षा निदेशालय से आवघटित राजकीय विद्यालयों एवं निजी विद्यालय,राजकीय महाविद्यालयों के साथ-साथ बीएसटीसी महाविद्यालयों में काम कर रहा है।

पिछले दिनों में हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं नें दो बड़े अभियान अपने हाथ में लिए “कुछ पल बेजुबानों के लिए ” परिंडा अभियान और “एक पेड़ देश के लिए” अभियान जिसकी सफलता के साक्षी शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के साथ जिला कलेक्टर और प्रभारी मंत्री स्वयं रहे है।

इस अवसर पर स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर एवं कब, बुलबुल नें सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। अधिवेशन में वर्षभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट/ गाइड, रोवर/ रेंजर एवं कब/ बुलबुल को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अरुण कस्वां, प्रधानाचार्य उम्मेद कुमारी, रोवर लीडर सत्यवीर पूनिया, श्रवण कुमार सैनी, रवि कुमार, सतपाल ढाका, अनीला, मुकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, मीरा इशरवाल, पिंकी, खुशबू, सिमरन, आशीष, अनिल सहित स्काउट गाइड नें भाग लिया।

Related Articles