द्वितीय विश्व युद्ध के पेंशनर प्रस्तुत करें जीवन प्रमाण-पत्र
द्वितीय विश्व युद्ध के पेंशनर प्रस्तुत करें जीवन प्रमाण-पत्र
चूरू : जिले में द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों व उनकी विधवा पेंशनरों को जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन नेवी कंवर दलीप सिंह ने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से द्वितीय विश्व युद्ध पेंशन प्राप्त करने वाले पूर्व सैनिकों व विधवाओं को माह सितंबर, 2024 में अपना जीवन प्रमाण- पत्र किसी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवाकर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, चूरू में प्रस्तुत करना होगा। जीवन प्रमाण- पत्र प्रस्तुत नहीं होने के कारण प्रतिमाह मिलने वाली 15000 रुपए की पेंशन राशि का सितंबर माह से भुगतान नहीं किया सकेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं पेंशनर की होगी। उन्होंने बताया कि लाभार्थी पेंशनर की मृत्यु होने की स्थिति में पेंशनर के परिजनों द्वारा कार्यालय में मृत्यु प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा, ताकि बैंक खाते में संचित राशि दिलवाई जा सके। जीवन प्रमाण -पत्र का नमूना कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।