आई स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में कार्यशाला आयोजित
विद्यार्थियों को दी स्टार्टअप के लिए मौलिक तैयारी, चुनौतियों तथा सरकार से प्राप्त प्रोत्साहन व योजनाओं की जानकारी

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित लोहिया कॉलेज में संचालित प्रदेश सरकार के आई-स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर के माध्यम से शुक्रवार को महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ऑफिसर इंचार्ज गुरप्रीत सिंह लबाना ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार समय- समय पर विभिन्न स्टार्टअप्स एवं विद्यार्थियों के लिए इस तरह कि कार्यशाला का आयोजन कराया जाता रहा है। कार्यशाला में विद्यार्थियों को स्टार्टअप के लिए इन्क्यूबेशन स्पेस, फण्डरेंजिग, मार्केटिंग रणनीति एवं स्टार्टअप शुरू करने से पहले की मौलिक तैयारी, चुनौतियों तथा सरकार से प्राप्त प्रोत्साहन व उपलब्ध योजनाओं के बारे में जानने का अवसर मिलता है। आई-स्टार्ट के मेंटर मनु विजय ने बताया कि नवाचार एवं सकारात्मक सोच से स्टार्टअप सफलता प्राप्त कर सकते है। आई-स्टार्ट के इंजीनियर अनुराग सोनी ने रोबोट, सेंसर, थ्री- डी प्रिंटर एवं नैनो टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी।