[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहर आंदोलन के समर्थन में नरहड़ से तिरंगा यात्रा लेकर धरना स्थल पहुंचे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

नहर आंदोलन के समर्थन में नरहड़ से तिरंगा यात्रा लेकर धरना स्थल पहुंचे

नहर आंदोलन के समर्थन में नरहड़ से तिरंगा यात्रा लेकर धरना स्थल पहुंचे

चिड़ावा : ग्रामीणों का लालचौक स्टैंड पर स्वागत करते किसान नेता। भास्कर न्यूज | चिड़ावा शेखावाटी को यमुना नहर का पानी जल्द दिलवाने की मांग को लेकर किसान सभा द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को नरहड़ के ग्रामीणों ने भी समर्थन दिया है। आंदोलन के समर्थन में ग्रामीणों ने गुरुवार को नरहड़ से सिंघाना रोड के लालचौक स्टैंड स्थित धरना स्थल तक तिरंगा यात्रा निकाली। वाहनों के काफिले में नारेबाजी करते हुए लालचौक पहुंचे लोगों का किसान सभा के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। संगठन के बैनर तले 241वें दिन दिए गए धरने की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनिता ने की।

धरने को किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, राजेंद्रसिंह, रणधीरसिंह, विजेन्द्र शास्त्री, अनुज पूनिया, दरियासिंह धायल, सुरेश धायल, बहादुरसिंह शेखावत, वेदकुमार चौहान, तनसुख रणवा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने यमुना नहर से झुंझुनूं जिले-शेखावाटी को उसके हक का पानी दिलवाने के आंदोलन को गांव-गांव तक फैलाने में सहयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने पांच सितंबर से शुरू हो रही नहर जन जाग्रति यात्रा से आंदोलन को नई मजबूती मिलने की बात कही।

इस दौरान महेश चाहर, ताराचंद तानाण, जयसिंह हलवाई, नौजवान सभा के जयंत चौधरी, सौरभ सैनी, करण कटारिया, कपिल तानाण, सतपाल चाहर, शीशराम, अजय रणवा, सुभाष कस्वा, कृष्ण कुमार, दिनेश, रणसिंह, किशनलाल, शंकरलाल स्वामी, मोहरसिंह, ओमप्रकाश, मानसिंह, छोटेलाल, राजवीर, राजेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles