बिशनपुरा में गोगानवमी पर भरा मेला, वॉलीबाल व कुश्ती में दिखाया दमखम
बिशनपुरा में गोगानवमी पर भरा मेला, वॉलीबाल व कुश्ती में दिखाया दमखम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बिशनपुरा ग्राम पंचयत में गोगा नवमी पर मेला भरा मेले में श्रद्वालुओं ने गोगाजी महाराज के खीर चूरमा, गुलगुले व नारियल का भोग लगाकर मन्नतें मांगी। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झुले, स्टॉल लगायें गये व बड़ों के लिए अनेक खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। वॉलीबाल, कुश्ती प्रतियोगिता में अनेक टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जाट महासभा के प्रदेश महासचिव कुरड़ाराम धींवा थे ।
अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष कपील कुलहरि ने की। मेले में वॉलीबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम मुकन्दगढ़ की रही जिसे इक्कीस हजार रूपये नगद व चमचमाती ट्राफी पुरस्कार रूप में दी गयी। उपविजेता टीम नागपुर गार्ड रेजीमेंट रही जिसे ग्यारह हजार रूपये नगद व ट्राफी प्रदान की गयी। कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता दीपांशु काजला, विजय मालसर, शेरसिंह बींजूसर रहे। सभी टीमों को पुरस्कार वितरण कुरड़ाराम धींवा के द्वारा किया गया। धीवां ने मेले आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा की यह मेले व खेलकुद प्रतियोगिताएं आपसी भाईचारे को बढ़ाते है व मनुष्य के जीवन में नवीनता का संचार करते है। वॉलीबाल प्रतियोगिता के निर्णायक मोहर सिंह कुलहरि व अमित कुलहरि रहे व कुश्ती प्रतियोगिता का निर्णायक सुभाष कुलहरि रहा। मेले में भंडारे की देखरेख व व्यवस्था मेला कमेटी के सदस्य भगवाना राम जाँगिड़, महावीर, रामेश्वर झाझड़िया, अनिल, शुभकरण भक्त के द्वारा की गयी।
इस अवसर पर धन्नाराम सूबेदार, श्यामलाल जाँगिड़, विजेन्द्र कुलहरि, मूलचंद कुलहरि, नवरंगलाल पूर्व जिला परिषद सदस्य, किशोर कुलहरि, रामदेव सिंह धींवा, मातुराम गील, राजवीर सूबेदार, राकेश जाँगिड़, मनोज पंच, सुरेश शर्मा, चन्दगी मेघवाल, सीताराम मेघवाल, बनवारी गिल,, कमलेश झाझड़िया, विजयपाल पूनियां, रामनिवास पूनियां, जितेन्द्र पूनियां, कृष्ण शर्मा, मनोज गिल, कैलाश कुलहरि, राजवीर झाझड़िया, भगवाना राम पूनियां, अनिल शर्मा, देवकरण गील, गोरधन शर्मा, काशीराम नाई, राजेश नाई, प्रदीप शर्मा, शीशपाल कुलहरि, राजेन्द्र कुलहरि, दीपक कुलहरि, रामनिवास झाझड़िया, बाबूलाल जाँगीड़, अजय जाँगीड़, राजेश धींवा, पवन जाँगीड़, रघुवीर, सुनील गिल, हरीराम नाई सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन रामकुमार सिंह कुलहरि व निकित गील के द्वारा किया गया। मेले में पधारे हुए सभी का अध्यक्ष कपिल कुलहरि ने धन्यवाद व्यापित किया।