हरिशरण महाराज आज पहुंचेंगे झुंझुनूं, छह सितंबर तक रहेंगे झुंझुनूं में
पहले भक्तमाला कथा, फिर नानी बाई का मायरा पर देंगे प्रवचन, तैयारियां पूरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जाने-माने संत और कथा वाचक हरिशरण महाराज शुक्रवार को झुंझुनूं पहुंचेंगे। वे यहां पर 31 अगस्त से लेकर छह सितंबर तक धार्मिक कथाओं के कार्यक्रम में अपने श्रीमुख से पहले भागवत कथा तथा फिर नानी बाई का मायरा का वाचन करेंगे। धर्मप्रेमी रूपेश तुलस्यान ने बताया कि राणी सती रोड चूणा चौक स्थित तुलस्यान बंसल सेवा सदन में 31 अगस्त से तीन सिंबर तक भक्तमाला कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हर दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हरिशरण महाराज श्रीमद् भागवत पर अपने चिर परिचित शैली में प्रवचन देंगे। इससे पहले 31 अगस्त को सुबह नौ बजे लावरेश्वर महादेव मंदिर से तुलस्यान बंसल सेवा सदन तक श्री गीता गंगा माता शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद चार सितंबर से छह सितंबर तक तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा पर कथा का वाचन करेंगे। जिसका समय भी दोपहर दो से शाम पांच बजे तक रहेगा।