श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन 3 सितम्बर को
श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन 3 सितम्बर को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री राणी सती रोड पर प्रकाश पान पैलेस के सामने स्थित नोहरे में श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा भाद्रपद अमावस्या श्री रानी सती जी की वार्षिक पूजा के अवसर पर 3 सितंबर मंगलवार प्रातः 9 बजे से रात्री 10 बजे तक विशाल भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं अध्यक्ष इंद्र कुमार मोदी, ट्रस्टी एवं सचिव राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि भंडारा प्रसाद का शुभारंभ बगड द्वादुद्वारा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास महाराज के पावन सानिध्य में मंदिर ट्रस्टीज सहित स्थानीय मंदिर ट्रस्ट कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य गणमान्य जन की उपस्थिति में किया जावेगा।
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं सचिव राजकुमार अग्रवाल, ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष राधेश्याम ढंढारिया, ट्रस्टी सुरेश चंद्र पंसारी, ट्रस्टी कृपाशंकर मोदी मुंबई, ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई, मंदिर ट्रस्ट कार्यकारिणी के प्रदीप जालान सूरत, अरुण जालान, गोपाल हलवाई, डॉ.डी.एन.तुलस्यान, डॉ.एस.एन.शुक्ला, भवानी शंकर जगनानी, श्रीकांत पंसारी, राकेश तुलस्यान, नितिन नारनौली, रुपेश तुलस्यान, श्रीहरी पंसारी, नवीन केडिया, अंजनी जालान, अनूप गाड़िया, गोविंद जालान, नवीन जालान, संत कुमार ढंढारिया, कैलाश चंद्र अग्रवाल, पंकज जालान, प्रदीप जालान सुरत, उमेश खेतान, सोनू तुलस्यान, निर्मल शाह, भीम शाह, नरेश टीबडा, हितेश केवडीवाल, सीमांत तुलस्थान, सुमीत क्यामसरीया सहित अन्य शिव भक्तो का सेवा कार्य में सहयोग रहेगा।