[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भानी पब्लिक सैकंडरी स्कूल रही विजेता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भानी पब्लिक सैकंडरी स्कूल रही विजेता

भानी पब्लिक सैकंडरी स्कूल रही विजेता

गुढ़ागौड़जी : क्षैत्र के बड़ागांव में स्थित भानी पब्लिक सैकंडरी स्कूल में एयू बैंक के तत्वधान में राष्ट्रीय खेल दिवस आयोजित किया गया। एयू बैंक के जिला खेल प्रभारी सूबेदार आजाद सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेंद्र गर्वा व अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक रविंद्र पारीक थे। विशिष्ट अतिथि प्रह्लाद राय सैनी थे। मुख्य अतिथि जितेंद्र गर्वा ने कार्यक्रम के दौरान कहां कि खेल खेलने से व्यक्ति का मानसिक व शारारिक विकाश होता है। हमें अपने दैनिक जीवन में खेल को शामिल करना चाहिए। विद्यालय प्रबंधक योगेश सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर रस्साकसी के खेल का आयोजन किया गया जिसमें भानी पब्लिक सैकंडरी स्कूल के अध्यापक विजेता रहें। व महिला वर्ग में महिला वर्ग में ग्रुप A व बी सयुक्त विजेता रहें।

इस दौरान दिनेश सांखला, महेंद्र जाखड़, हरिराम सैन, आकाश मीणा, ओमप्रकाश कल्याण, राजेश कुमार, शक्ति सिंह, सरिता सैनी, ममता सैनी, प्रियंका शेखावत, रिंकू पारीक, सुमन सैनी, सुमन झाझडिया, मीनाक्षी सैनी, प्रियंसी सैनी, ज्योति, बबिता आदि मौजूद रहे।

Related Articles