संतो का किया सम्मान
संतो का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : भृगु ऋषि गौशाला द्वारा परिक्रमा मार्ग श्रदालुओं की सेवा के लिए कैंप का आयोजन किया गया जिसमें संत योगी चेतन नाथ महाराज, ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज, हनुमान नाथ महाराज का एकादशी उपलक्ष्य में पुष्प माला पहनाकर व चादर ओढ़कर सम्मान किया गया। संतों ने श्रदालुओं को धर्म कर्म के मार्ग पर चलने का आवाहन किया। इस अवसर पर प्रमोद पारीक गोल्याणा, बंटी, विकास पंडित, मोहन चौटिया मोहित पारीक आदि लोग मौजूद रहे।