ग्राम दुधवा में बाबा ठाड़ेश्वर महाराज का दो दिवसीय मेला 5 सितम्बर को 31 हजार तक होंगी कुश्तियां
ग्राम दुधवा में बाबा ठाड़ेश्वर महाराज का दो दिवसीय मेला 5 सितम्बर को 31 हजार तक होंगी कुश्तियां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : प्रसिद्ध संत बाबा ठाड़ेश्वर महाराज का विशाल दो दिवसीय मेला 5 सितम्बर को प्रातः अखंड ज्योत प्रज्जवलन के साथ शुरू होगा। सरपंच मुंशीराम ने बताया की मेले में ग्राम पंचायत दुधवा के सौजन्य से विभिन्न वर्गों की इनामी कुश्तियों का आयोजन होगा। एक सौ रू से लेकर इकतीस हजार रुपयों तक की कुश्तियां करवाई जाएंगी। 4 सितम्बर को रात्रि में जागरण होगा। मेले के लिए आवश्यक तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। इस मेले में राजस्थान हीं नहीं बल्कि हरियाणा से लोग बाबा के धोक लगाने के लिए आते हैं। तथा बड़ी संख्या में साधु भी मेले में भाग लेते हैं। मेले में सबसे अधिक पहलवान पंजाब व हरियाणा से आते है लड़कियां भी कुश्ती में भाग लेती हैं। मेले का मुख्य आकर्षण रंग-बिरंगी दुकान व बड़े-बड़े झूले होते हैं। मेले में सुरक्षा बनाने के लिए पुलिस की माकूल व्यवस्था रहती है तथा स्काउट गाइड के बच्चे वह एनसीसी के बच्चे भी बड़ी सुंदर व्यवस्था बनाते हैं।