गौशाला दुधवा में गो सवामणि कर जन्मदिन मनाया
गौशाला में एक आटा चक्की वह 6 सीलिंग पंखे भी भेंट किये

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : गौशाला दुधवा में रोहिताश मास्टर रावत के सुपुत्र दीपक रावत का जन्मदिन मनाया गया । दीपक रावत ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष पर गौ सवामणि की जिसमें गायों के लिए एक क्विंटल दलिया एक बैग शक्कर पका करके गायों को खिलाया गया। इस अवसर पर दीपक रावत ने कहा कि वह प्रतिवर्ष अपने वार्षिक वेतन में से 10% हर वर्ष गौशाला में गो माता के लिए दान देगा । उन्होंने अपने जन्म दिवस पर आज गौशाला को एक आटा चक्की 6 सीलिंग पंखे भेंट किये। गौशाला समिति दुधवा के सदस्यों ओर से उनको बार-बार धन्यवाद और उनका आभार प्रकट किया। दीपक रावत का जन्मदिन गौशाला में गायों के बीच बड़ी संख्या में अपने साथियों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर उन्होंने गौशाला में दैनिक भास्कर द्वारा चलाई जा रही मुहीम एक पेड़ एक जिंदगी से प्रेरणा लेकर एक पेड़ भी लगाया ताकि उनके जन्मदिन की याद हमेशा ताजा बनी रहे उन्होंने कहा कि वो जब तक जीवित रहेंगे। इस पेड़ की सुरक्षा की जिम्मेवारी लेंगे तथा अपने बच्चों की तरह इसका पालन पोषण करेंगे। इस अवसर पर सतपाल गुरुजी दयानंद गुरुजी रोहतास गुरुजी दुधवा सरपंच मुंशी राम सहित अनेक लोग थे।