[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सैनिक राष्ट्र की संपत्ति हैं इनका सम्मान करना धर्म हैं हमारा-जाकिर झुंझुनूंवाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सैनिक राष्ट्र की संपत्ति हैं इनका सम्मान करना धर्म हैं हमारा-जाकिर झुंझुनूंवाला

जनहित एकता समिति ने किया पूर्व सैनिकों का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

भोजासर : श्री गोरखनाथ महाराज मेले के अवसर पर जनहित एकता समिति के अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला की अध्यक्षता में भोजासर पंचायत के साठ पूर्व सैनिकों एवं तेरह वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया इस अवसर संबोधित करते हुवे समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला ने कहा की जिस मुस्तेदी से हमारे सैनिक सरहदों पर अपने घर परिवार बीबी बच्चों की परवाह छोड़कर जान हथेली पर रखकर दुश्मनों से लड़ते हुवे हर भारतीय नागरिक को सुरक्षा प्रदान करते हैं इसलिए हमारा धर्म बनता हैं कि हम राष्ट्र की सरहदों की सुरक्षा करने वाले सैनिकों का सम्मान करें।

इन सैनिकों एवं वीरांगनाओं का हुवा सम्मान वीरांगना पतासी देवी, मनभरी देवी, चावली, भवरी देवी, चुकी देवी, नवरंग कँवर, तुलसी देवी, कप्तान दयाचंद, सूबेदार शुभकरण, सूबे.राजेन्द्र सिंह, सूबे.सुभाष, सूबे.नरेश, हवलदार श्रवण तेतरवाल, सवाई सिंह शेखावत, गोवर्धन सिंह, चिमनाराम, हवलदार कारण दुलड, नायक नरेंद्र, हवलदार धर्मेंद्र दुलड, नारायण सिंह शेखावत, नायक महेश, कप्तान संजीव बाना, गिरवर सिंह शेखावत, बाबू सिंह,शंकर सिंह, सुरेश सिंह, हवलदार बंसीधर, हनुमान सिंह, सुबे.हरिचंद, नायक धड़सिराम, कप्तान मोहन सिंह, सन्त कुमार, अजय सिंह, भगवाना राम तेतरवाल, लादूराम दुलड, सूबे.मूलचन्द दुलड, मदन सिंह दुलड, फूलाराम सेवदा, हवलदार भगीरथमल दुलड, हवलदार जगमाल जानी, इन्द्राज सिंह, नायक मनोज कुमार, जोखिराम दुलड, महेश दुलड, कप्तान विद्याधर दुलड आदि भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान इनकी मौजूदगी में किया डॉ हनुमान सिंह शेखावत, वाईस प्रिंसिपल कमलेश तेतरवाल, सुरेश तेतरवाल, संजय शर्मा, गोरखनाथ मंदिर के महंत भवानी सिंह शेखावत, अवंतिका सिंह राठौड़, परी नायक मलसीसर, संजय कालेर आदि सैंकड़ों लोग सम्मान समारोह में मौजूद रहे।

Related Articles