इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से 8.50 लाख ठगे:जेवरात भी हड़पे, पैसे डबल करने का झांसा देकर किया फ्रॉड
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से 8.50 लाख ठगे:जेवरात भी हड़पे, पैसे डबल करने का झांसा देकर किया फ्रॉड

सीकर : सीकर के रानोली थाना इलाके में युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती करके रुपए और जेवरात हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीकर के रानोली थाने में युवती ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर गौरव अशोपा नाम के लड़के से दोस्ती हो गई। गौरव ने पैसा डबल करने के नाम पर पहले तो 4 हजार रुपए अपने अकाउंट में डलवाए। इसके बाद गौरव और पैसे मांगने लगा। उसने अलग-अलग अकाउंट में पैसे डलवाए। गौरव युवती से उसकी मां का एटीएम कार्ड भी ले गया और उससे भी पैसे निकाल लिए।
गौरव युवती को बदनाम करने की धमकी देने लगा। ऐसे में युवती ने कई जेवरात भी गौरव को दे दिए। लेकिन जब युवती ने पैसे और जेवरात वापस मांगे तो गौरव युवती को बदनाम करने की धमकी वापस देने लगा। गौरव ने युवती से 8.50 लाख रुपए और जेवरात ले लिए। अब पैसे और जेवरात लौटाने से मना भी कर दिया है। फिलहाल रानोली पुलिस मामले की जांच कर रही है।