पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शिविर में उपभोक्ताओं ने करवाई रजिस्ट्रेशन
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' शिविर में उपभोक्ताओं ने करवाई रजिस्ट्रेशन

खेतड़ीनगर : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत आवेदन करने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डिस्कॉम कार्यालय खेतड़ी नगर में बुधवार को सूर्य घर योजना नामांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और डिस्कॉम के एईएन आजाद सिंह अहलावत और जेईएन अंकुर धनखड़ ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में आने वाले लोगो को जानकारी दी गई। है एईएन आजाद सिंह अहलावत ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। उपखंड स्तर पर भी शिविर भी लगाए जा रहे हैं। वही जेईएन अंकुर धनखड़ ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉफ योजना से न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि लोगों को ऊर्जा की आपूर्ति के साथ-साथ सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।