रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में स्टेशन रोड पर स्थित बॉम्बे मोबाइल शोरूम में हुई चोरी के बाद अब जहां पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। वहीं एसपी जय यादव ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
एसपी जय यादव ने रतनगढ़ पुलिस थाने के एक एएसआई व दो कॉन्स्टेबल का इस मामले में सस्पेंड कर दिया है। कार्य में लापरवाही बरतने पर एएसआई हरफूलसिंह, कॉन्स्टेबल रामप्रसाद एवं कॉन्स्टेबल चालक रोहिताश को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं, अब पुलिस चोरों की तलाश में मुस्तैदी से जुटी हुई है। हालांकि प्रकरण को लेकर पुलिस गश्त पर भी सवालियां निशान खड़े हो गए।
थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि चोरों की तलाश में थाना स्तर पर तीन टीमें गठित की गईं थी। जो चोरों की तलाश में जुटी हुई है। जिला स्तर पर डीएसटी की टीम भी चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह चोर सुबह पांच बजे के आसपास बीकानेर जाने वाली ट्रेन में सवार हुए। जो राजलदेसर स्टेशन पर उतरकर सालासर की तरफ चले गए। मगर इसके बाद यह चोर आगे कहां गए, इसका पता नहीं चल रहा है।