रतनगढ़ : चूरू जिले के रतनगढ़ में नगर पालिका में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए बुधवार को नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष लालचंद प्रजापत वार्ड 23 में सालासर रोड पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने समस्या का समाधान नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है।
नेता प्रतिपक्ष प्रजापत ने बताया कि नगर पालिका में पिछले कई महीनों से जनता के काम नहीं हो रहे है। पट्टा अभियान में जिनकी रसीदें कई महीने पहले कट चुकी हैं। उनको अभी तक पट्टे नहीं मिले हैं। कस्बे में नालियों की सफाई नहीं होने से बरसात के पानी की निकासी बाधित हो जाती है। जिससे बाजारों और निचले इलाकों में बारिश का पानी दुकानों और घरों के अंदर घुस जाने से लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। बारिश के पानी से बाजार के व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। उसका अभी तक कोई सर्वे नहीं हुआ है। इसके अलावा संगम विहार कॉलोनी में सफाई व्यवस्था सुचारु नहीं हो रही है। वहां के निवासी अपने खर्चे पर गलियों में साफ सफाई करवाते हैं।
उन्होंने बताया कि चूरू रेलवे फाटक के पास स्थित अंडरब्रिज में बारिश का पानी भरा रहता है। जिससे लोगों को बरसात और धूप में फाटक पर कई देर खड़ा रहना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इन अव्यवस्थाओं के चलते अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। जब तक इन समस्याओं का समाधान नही होगा, तब तक धरना जारी रहेगा। इंद्रचंद प्रजापत, श्रीगोपाल, भगवानाराम, पन्नालाल झाझड़िया, सांवरमल कठोड, विजय, सीताराम प्रजापत, गुलाम नबी, मनोज, भंवरलाल, नोरंगलाल, महावीर प्रसाद दानोदिया और पप्पू कादिया धरने पर बैठे हैं।