[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मैदान में पड़े प्लास्टिक के कट्‌टे में मिला नवजात:रोने की आवाज सुनकर महिलाओं ने उठाया, अस्पताल में जन्म के बाद छोड़ गए परिजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मैदान में पड़े प्लास्टिक के कट्‌टे में मिला नवजात:रोने की आवाज सुनकर महिलाओं ने उठाया, अस्पताल में जन्म के बाद छोड़ गए परिजन

मैदान में पड़े प्लास्टिक के कट्‌टे में मिला नवजात:रोने की आवाज सुनकर महिलाओं ने उठाया, अस्पताल में जन्म के बाद छोड़ गए परिजन

सीकर : सीकर में एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। एक परिवार ने एक दिन के बच्चे को प्लास्टिक के कट्‌टे में डालकर घास के मैदान पर छोड़ दिया। वहां से निकल रही महिलाओं ने बच्चे की आवाज सुनी तो दंग रह गईं। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बच्चा धोद थाना इलाके में आज सुबह करीब 12 बजे मिला था।

धोद थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि- बोसाना से जस्सुपुरा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते में खुला मैदान है। मैदान में घास के बीच से आज सुबह गांव की महिलाएं गुजर रही थीं। उन्होंने घास के बीच एक प्लास्टिक कट्‌टा देखा। कट्‌टा हिल रहा था। उसके अंदर से रोने की आवाज आ रही थी। महिलाओं ने ग्रामीणों को सूचना दी।

बच्चा सीकर के जनाना हॉस्पिटल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में भर्ती है।
बच्चा सीकर के जनाना हॉस्पिटल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में भर्ती है।

सीकर के जनाना हॉस्पिटल में भर्ती
धोद पुलिस मौके पर पहुंची। कट्टे को खोलकर देखा तो नवजात बच्चा था। उस पर पौधे के पत्ते और मिट्टी लगी थी। पुलिस टीम नवजात को धोद सीएचसी लेकर गई। इलाज के बाद सीकर के जनाना हॉस्पिटल रेफर किया गया। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है।

24 घंटे पहले हुआ जन्म
जनाना हॉस्पिटल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट के इंचार्ज जयसिंह ने बताया- नवजात का जन्म करीब 24 घंटे पहले(मंगलवार) को हुआ है। बच्चे को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ थी। वजन 2 किलो 80 ग्राम है। फिलहाल बच्चा ठीक है। बच्चे की गर्भनाभ भी हटी हुई है, जिससे लगता है कि उसका जन्म किसी हॉस्पिटल में ही हुआ है।

Related Articles