बायो वेस्ट मेडिकल प्लांट लगाने के लिए जन सुनवाई
बायो वेस्ट मेडिकल प्लांट लगाने के लिए जन सुनवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : झुंझुनूं में पंचमुखी बालाजी के पास सरकारी स्कूल में झुंझुनूं उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में बायो वेस्ट प्लांट लगाने के लिए जन सुनवाई की गई। इस जन सुनवाई ने झुंझुनूं शहर की प्रदूषण विभाग के कर्मचारी भी थे। झुंझुनूं मदरसा बोर्ड के जिलाध्यक्ष इमरान बडगुजर ने बताया की झुंझुनूं में जहा ये प्लांट लगाया जा रहा है उसके पास के वार्ड के हजार की संख्या में वार्डवासी मौजूद थे। जब सुनवाई शुरू की गई तब ही से उसका विरोध हुआ और एक भी वार्डवासी पक्ष में नहीं था इस प्लांट के लगने ये होने वाले दुष्प्रभाव बताए गए और सुबह प्रदूषण विभाग के आर ओ और जे ई न का मोड़ा पहाड़ का दौरा भी कराया गया और वहा कैसे मेडिकल बायो वेस्ट पड़ा है ये सब दिखाया गया। झुंझुनूं उपखंड अधिकारी हवाई सिंह ने वहा मौजूद सभी वार्डवासी से आपति के लिए एप्लीकेशन मांगी और वहा मौजूद वार्डवासी ने एस डी एम को एप्लीकेशन दी और प्रदूषण विभाग के कर्मचारियों ने कहा है की आपका ये विरोध डिपार्टमेंट में बता दिया जायेगा और वहा मौजूद सभी वार्डवासी ने एक ही स्वर में कहा की इस प्लांट का हम बहिस्कार करते हैं और किसी भी सूरत में ये प्लांट यहां नही लगने देंगे।
इस अवसर पर एस एफ आई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर, डी वाई एफ आई के महिपाल पुनिया, पार्षद जुबेर सय्यद, पार्षद यासीन रंगरेज, पार्षद जब्बार फुल्का, पार्षद इलियास, मोहम्मद अनवर, सादिक अली, शब्बीर कुरेशी, मोहम्मद अली खोखर, जुबेर खोखर, रहमान सय्यद, पार्षद मेहबूब अली, पूर्व पार्षद सलीम, आरिफ सय्यद, अनिता, परमेश्वरी देवी, सुमन, ललिता, अंची देवी, आरती, रमजान, सय्यद, सिकंदर, राजेश, अंकित आदि सेकडो की संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।