आने वाली पीढ़ी को पूर्वजों के आदर्श हस्तांतरित कर श्रेष्ठ नागरिक बनाएं : खर्रा
आने वाली पीढ़ी को पूर्वजों के आदर्श हस्तांतरित कर श्रेष्ठ नागरिक बनाएं : खर्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : भूतकाल को स्मृति में संजोकर उसे सबक लेना और विरासत का हस्तांतरण भारतीय संस्कृति का प्रमुख तत्व रहा है। हम आने वाली पीढ़ी को पूर्वजों के आदर्श हस्तांतरित कर समाज परिवार देश के श्रेष्ठ नागरिक रूप में परिणित करें। यह उद्गार प्रदेश के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को कहे। वे लेखक राजेंद्र कस्वा की पुस्तक के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। समारोह के बाद वह नगर परिषद के कार्यालय भी पहुंचे और वहां जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल व आयुक्त अनीता खीचड़ से विभिन्न विषयों पर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, राजेंद्र भांबू मौजूद रहे।
वही पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में की अध्यक्षता भामाशाह एवं गणितज्ञ प्रोफेसर घासीराम वर्मा ने की। वहीं बनवारी लाल सैनी, महेंद्र सिंह, संतोष अहलावत, शुभकरण चौधरी आदि मंचस्थ रहे। इस दौरान राजेश बाबल, डॉ. महेंद्र सिंह नेहरा, सुरेश जाखड़, बजरंग नेहरा, कैप्टन ताराचंद नूनिया, कैलाश सुरा, अमरचंद खेदड़, रामनिवास नेतड़, रामनिवास थाकन, रामनिवास डूडी, विद्याधर नेहरा, डी.वी. शास्त्री आदि मौजूद रहे। वहीं संचालन मूलचंद झाझड़िया व विजय हिंद जालिमपुरा ने किया।