पिकअप की टक्कर से घायल हुई महिला की ईलाज के दौरान मौत
पिकअप की टक्कर से घायल हुई महिला की ईलाज के दौरान मौत

बिसाऊ : बिसाऊ के वार्ड नंबर एक निवासी खतीजा बानो 21 अगस्त क़ो अपने घर के बाहर ख़डी थी तब एक प्याज़ बेचने वाली पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी क़ो बेक चलाते हुए टक्कर मार दी जिसकी वजह से 80 वर्षीय खातीजा बानो का एक हाथ व पैर टूट गया तथा गंभीर रूप से घायल होने पर परिजनों द्वारा चूरू के एक निजी अस्पताल मे ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ पर हालत गंभीर होने पर 22 अगस्त क़ो सीकर रेफर कर दिया। सीकर के राजकीय कल्याण हॉस्पिटल मे एक सप्ताह ईलाज चलने के बाद बुधवार क़ो घायल खातीजा बानो ने दम तोड़ दिया। खतीजा बानो के पोते रमजान ने तीन दिन पहले पुलिस थाना बिसाऊ मे पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाही करने का एक प्राथना पत्र दिया था। खातीजा बानो के दामाद टांई निवासी फकरुद्दीन मोयल ने बताया कि मैरी सास ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया है तथा पुलिस विभाग द्वारा पिकअप चालक के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की गई है।