डंपिंग यार्ड में कचरा डालने का विरोध:कचरे के ढेर से फैल रही बीमारियां, लोगों ने किया प्रदर्शन
डंपिंग यार्ड में कचरा डालने का विरोध:कचरे के ढेर से फैल रही बीमारियां, लोगों ने किया प्रदर्शन

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ की ठरड़ा रोड पर नगर परिषद के डंपिंग यार्ड के आसपास के लोगों ने सोमवार को डंपिंग यार्ड का रास्ता रोक दिया। साथ ही ठरड़ा रोड को जाम कर नगर परिषद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया। लोगों ने नगर परिषद के कचरे से भरे ट्रैक्टरों को अन्दर नहीं जाने दिया।
इसके बाद प्रदर्शनकारी कचरे से भरे ट्रैक्टरों के साथ नगर परिषद पहुंचे और रास्ता जाम कर नारेबाजी की। लोगों ने नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच के नेतृत्व में कमिश्नर और सभापति के मौके पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई।
इस दौरान पार्षद इकबाल खान ने ठेकेदार पर लापरवाही और परिषद से सेटिंग के आरोप भी लगाए। इसके बाद सहायक लेखाधिकारी भंवरलाल ने जल्दी ही डंपिंग यार्ड का बाहर डाला गया कचरा अन्दर डलवाने का आश्वासन दिया। जिस पर लोगों ने कहा कि अगर दो दिन में समस्या का हल नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान सांसी समाज अध्यक्ष महेश सांसी, पार्षद इकबाल खान, दीनदयाल पारीक, पुरुषोत्तम शर्मा, कमल दाधीच, सोहनलाल, सुरेश कुमार, रतनलाल, मनीष कुमार, अशोक, शिव प्रसाद, मदनलाल, राजेश कुमार, अमरचंद, सोनू, ज्ञानचन्द, पवन कुमार, अनिल, संदीप, पंकज, कपिल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।