माउंटआबू : राजस्थान के माउंटआबू में नक्की झील के पास हर साल एक मेला लगता है, जिसमें स्वयंवर होता है. इस दौरान लड़की एक अलग ही तरीके से अपना पसंदीदा पार्टनर चुनती है. इस अनोखे स्वयंवर मेले में आदिवासी समाज की लड़कियां खुद अपनी पंसद से अपने दूल्हे का चयन करती हैं, यहां उनके परिवार के लोग भी शामिल होते हैं. इस परंपरा का निभाने से पहले लड़की अपने पिता से इजाजत लेती है और उनको वरमाला पहनाती है. इसके बाद लड़की अपने पसंदीदा लड़के को माला पहनाकर अपना जीवनसाथी बनाती है. इस रस्म के मुताबिक, अपनी लड़की के लिए पिता कुछ लड़कों को चुनते हैं, फिर उनमें से लड़की अपने पसंदीदा लड़के को चुनती है. अगर उनमें से कोई पसंद नहीं आता है, तो वह अपने पसंद के लड़के को जीवनसाथी बनाकर उसके साथ भाग भी सकती है. अगर लड़की भाग जाती है, तो पहले गांव में पंचायत बैठती है, इसमें लड़के के घरवालों से हर्जाना लिया जाता है. इसके बाद दोनों को विवाह की इजाजत मिलती है।